रोहडू के टिक्कर मे शर्मसार हुई इंसानियत, दुकानदार ने मासूम को भरे बाजार किया निर्वस्त्र, पिटाई भी की, पांच लोग गिरफ़्तार

शिमला, सुरेंद्र राणा: उपमंडल रोहडू के टिक्कर तहसील के बाजार मे इंसानियत को शर्मसार करने का मामला समाने आया है. जहाँ एक दुकानदार ने बच्चे के कपड़े उतार कर बाज़ार में नँगा घुमाया और उसकी पिटाई तक की. बच्चे को एक चिप्स के दस रुपए के पैकेट को चुराने की सज़ा मिली और इस घटना को पूरी तहर से दबाने की कोशिश की गई. मामला कुछ दिन पहले का है और सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.एसपी शिमला संजीव गाँधी ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला बेहद संगीन है. मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours