मेडिकल कॉलेजों का कम होगा बोझ, हिमाचल में बनेंगे 68 आदर्श अस्पताल

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश सरकार हिमाचल में 68 आदर्श अस्पताल स्थापित करने जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि साल के अंत तक 34 आदर्श अस्पताल स्थापित कर दिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र से एक अस्पताल चयनित किया जाएगा। उसे आदर्श अस्पताल में बदला जाएगा।

प्रति आदर्श अस्पताल में विभिन्न विभागों के छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इनमें गायनी, पीडियाट्रिक्स, आर्थो, मेडिसन, सर्जरी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि पहले चरण में 34 विशेषज्ञ डाॅक्टरों को इन आदर्श अस्पतालों में भेजा जाएगा। आदर्श अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होने से मेडिकल काॅलेजों में मरीजों का भार कम हो जाएगा।

इन अस्पतालों में आने वाले समय में एमआरआई जैसे सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिमला में मरीजों के एमआरआई न होने से कई लोगों ने एक वीडियो में जारी किया। इसको लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने आईजीएमसी में एमआरआई की नई मशीन लगाने की बात कही है। उन्होंने इसको लेकर टेंडर किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच भी होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours