पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: पंजाब में टमाटर की किल्लत और दामों के आसमान छूने के मद्देनजर अब पंजाब राजभवन में भी टमाटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। गवर्नल बनवारी लाल पुरोहित ने टमाटर के पंजाब राजभवन में इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने पंजाब में इस समस्या को आत्मसात करते हुए यह फैसला लिया।
पंजाब में खाद्य पदार्थो समेत विशेष रूप से टमाटर के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पंजाब के लोगों की समस्या को समझ कर एकजुटता दर्शाने के मद्देनजर गवर्नर बीएल पुरोहित ने राजभवन में टमाटर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी से
इस्तेमाल
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश के लोग टमाटर की कीमत कहीं अधिक बढ़ने से काफी परेशानी में हैं। इसका कारण बेमौसमी बरसात, बाढ़ और खाद्य पदार्थों की सप्लाई बाधित होना मुख्य वजह हैं। ऐसा होने से बाजार में खाद्य पदार्थों की कीमतों में अस्थिरता बनी है। इसी कारण गवर्नर बीएल पुरोहित ने इस चुनौतीपूर्ण समय में राजभवन में टमाटर के इस्तेमालपर रोक लगा आवश्यक वस्तुओं का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना दर्शायाहै।
खपत कम होने से कीमत में होगी गिरावट
गवर्नर बीएल पुरोहित ने कहा कि किसी वस्तु की खपत को रोकना या कम करना उसकी कीमत को प्रभावित करता है। मांग कम होने पर इसकी कीमत स्वयं नीचे आ जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग अपने घरों में टमाटर के अन्य विकल्पों का इस्तेमाल कर टमाटर की कीमतों की बढ़ोतरी को कम करने में सहयोग करेंगे।
+ There are no comments
Add yours