नूंह में तनाव बरकरार…धार्मिक स्थल पर फिर किया गया हमला, अब तक 176 आरोपी गिरफ्तार, 93 FIR

1 min read

हरियाणा: शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद दो दिनों से शांत रहे नूंह में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बुधवार रात करीब 11:30 बजे हुई दोनों ही घटनाओं में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कल हिंसा से जुड़े छह अलग-अलग मामलों में कुल 23 लोगों को अदालत में पेश किया गया और पुलिस को घटनाओं के मुताबिक रिमांड दी गई।

नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि विजय चौक और पुलिस थाने के पास स्थित धार्मिक स्थल में कुछ नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है। इस बीच, नूंह की आंच पानीपत पहुंच गई। बृहस्पतिवार देर रात यहां के धमीजा कॉलोनी में कुछ लोगों ने कारों में तोड़फोड़ की और धार्मिक नारे लगाए।

उधर, प्रशासन ने नूंह में बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी। हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि हिंसा में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 हैं।

घर से अदा की जाएगी जुमे की नमाज
सांप्रदायिक माहौल सुधारने के लिए मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को गुरुग्राम में जुमे की नमाज घर से अदा करने का एलान किया। जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने वीडियो संदेश से लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के लिए इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा। वहीं, नूंह में उलमाओं ने आश्वासन दिया कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं अदा की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours