बिलासपुर के कुहमझवाड़ में फटा बादल, कुल्लू की गड़सा घाटी में आई बाढ़

1 min read

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच  बिलासपुर के कुहमझवाड़ में बादल फटने से खड्ड का पानी और मलबा स्कूल में घुस गया। उपमंडल घुमारवीं की पंचायत कुहमझवाड़ में मणि खड्ड में जलस्तर बढ़ने से भी भारी नुकसान हुआ है। उधर, कुल्लू की गड़सा घाटी में बाढ़ आने से एक कार बह गई। कार सवार दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

भारी बारिश के बीच भूस्खलन होने से सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर भी आवाजाही ठप हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 10 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बिलापसुर-मंडी सीमा पर बड़ोन मझखेतर की पहाड़ी पर बादल फटने से भारी मात्रा में पानी कुहमझवाड़ पंचायत में आ गया।

एकाएक जलस्तर बढ़ने से लोगों की उपजाऊ जमीन सहित फसल बह गई। खड्ड किनारे स्थित कुहमझवाड़ स्कूल के कमरे पानी और मलबे से भर गए। घटना के समय स्कूल में एक अध्यापक मौजूद था, जिन्हें ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्कूल का मैदान नष्ट हो गया है। स्कूल भवन के पिछली तरफ से मिट्टी बह गई, जिससे भवन को खतरा बन गया है।

गनीमत रही कि यह घटना शाम के समय हुई। यदि दिन में होती तो कई स्कूली विद्यार्थियों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उधर, बुधवार रात को बारिश से कुल्लू की गड़सा घाटी के खोड़ाआगे नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ से नाले के दोनों तरफ लोगों की जमीन को नुकसान हुआ है। कई घरों को भी खतरा हो गया है। जिला मंडी में बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है।

वीरवार को कई स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग बंद हो गए। कई मकानों को खतरा बन गया है। कुछ गोशालाएं ढही हैं। सुंदरनगर के चमुखा के मुकड़ानी गांव में गोशाला पर मलबा गिरने से गाय सहित चार बकरियों की दबकर मौत हो गई। सरकाघाट के हटली क्षेत्र में बारिश से नवाणी पंचायत के गांव कटोह के बालक राम के घर के पीछे ल्हासा गिरने से मलबा घर के नीचे के कमरों में घुस गया। इससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंडी शहर में सड़कों, पुलों और सार्वजनिक चौकों पर जलभराव हो गया। मंडी के कटौला में कई मकानों के आंगन ढह गए हैं। राजधानी शिमला में अपराह्न 3:30 बजे बारिश हुई।

चंबा के मैहला में सिर पर पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत

जिला मुख्यालय चंबा से 12 किलोमीटर दूर मैहला में सिर पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस सड़क से व्यक्ति गुजर रहा था, वह पिछले 20 दिन से भूस्खलन के कारण बंद थी। बुधवार रात को प्रताप चंद पुत्र बुधिया राम निवासी गांव सकलाना डाकघर दाडवीं अपने घर की तरफ जा रहा था तो मैहला के पास उसके सिर पर पत्थर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours