5,000 रुपये में बिका टमाटर का 35 किलो का क्रेट, सोलन मंडी में अब तक 31.59 करोड़ का कारोबार

0 min read

सोलन: हिमाचल प्रदेश की सब्जी मंडी सोलन में हिमसोना टमाटर एक क्रेट 5,000 रुपये में बिका है। हालांकि, 5,000 में बिके क्रेट में 30 से 35 किलो टमाटर भरा गया था। सामान्य क्रेट में 25 किलो का टमाटर होता है। मंडी में अधिकतर क्रेट 3,300 से 4,200 रुपये का बिका है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

सब्जी मंडी के आढ़तियों की मानें तो आने वाले दिनों में भी टमाटर के दामों में तेजी रहने की संभावना है। सोमवार को सब्जी मंडी में टमाटर के 5,000 क्रेट पहुंचे। इससे लाखों रुपये का कारोबार हुआ है। सोमवार तक सब्जी मंडी में टमाटर से 31.59 करोड़ का कारोबार हो चुका है। टमाटर की सप्लाई बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की मंडियों में की जा रही है।

उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी में कुछ क्रेट 5,000 रुपये में बिके हैं। हालांकि इन क्रेटों में टमाटर अधिक भरा था। इसमें 30 से 35 किलो टमाटर भरे गए थे। सामान्य क्रेट में 24 से 25 किलो टमाटर भरा जाता है। यह क्रेट भी 3,300 से 4,200 रुपये तक बिका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours