दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार व अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन केस में की गई है। ईडी ने उनसे जुड़ी छह करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। संपत्तियां पटना और गाजियाबाद में बताई जा रही हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रेलवे नौकरियों के बदले जमीन घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनके परिवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कुछ संपत्तियां कुर्क की हैं। एजेंसी ने संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आदेश जारी किया है।
इस मामले में ईडी ने पिछले कुछ महीनों में लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटियों मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव सहित उनके बच्चों का बयान दर्ज किया था। कथित घोटाला उस वक्त का है, जब लालू यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे।
+ There are no comments
Add yours