शिमला, सुरेंद्र राणा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को राजभवन में हाईकोर्ट में नियुक्त होने वाले तीन जजों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति के बाद अब जजों की कुल संख्या 12 हो जाएगी। मुख्य न्यायाधीश समेत कुल स्वीकृत 17 पदों में से अभी भी पांच पद खाली चल रहे हैं। हाईकोर्ट में जुलाई 2023 तक कुल 94,627 लंबित मामलों के निपटारे की जिम्मेवारी अभी 12 जजों पर ही निर्भर रहेगी। इससे पहले हाईकोर्ट से न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर और न्यायाधीश अनूप चिटकारा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया था। अभी तक इनकी जगह किसी को भी स्थानांतरित नहीं किया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला हाईकोर्ट में नियुक्त होने वाले नए जज हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। सोमवार को राजभवन में 9:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। रंजन शर्मा का जन्म 21.08.1968 को हुआ था। वह धर्मशाला, जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल धर्मशाला से पूरी की। इन्होंने रोहतक विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण की थी। इन्हें दिसंबर 1991 में एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था। मार्च 2019 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था। इन्हें 2008 और 2018 में दो बार अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी कार्यभार दिया गया था। रंजन शर्मा ने कानून के विभिन्न क्षेत्रों में वकालत की है।
+ There are no comments
Add yours