शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। ब्रौनी खड्ड के पास भूस्खलन से नेशनल हाईवे-5 वाहनों की आवाजाही के लिए दो दिन से बंद है। किनौर का सड़क संपर्क शिमला से कटा हुआ है। एनएच बंद होने से रामपुर और झाकडी में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। एनएच प्राधिकरण के लिए ब्रौनी खड्ड को बहाल करना चुनौती बना हुआ है। प्रदेश में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे सहित 419 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं।
शिमला जिले में सबसे अधिक 177 व कुल्लू में 123 सड़कें बाधित हैं। राज्य में 632 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक 391, मंडी 115 व कुल्लू में 120 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं। इसी तरह राज्य में 100 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं। रामपुर उपमंडल में शुक्रवार देररात से जारी बारिश से कई जगह पर भूस्खलन होने से मकान खतरे की जद में आ गए हैं। चुहाबाग से लेकर खनेरी तक नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। कई इलाकों में बिजली भी गुल है। रामपुर के नजदीक कल्याणपुर में भूस्खलन से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है।
+ There are no comments
Add yours