शिमला, सुरेंद्र राणा: देश में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला के बचत भवन में शहीदों को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कारगिल युद्ध में जीत दिलाने वाले वीरों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। आज से 24 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुस पैठिए और आतंकवादियों को कारगिल से खदेड़ा था।
पंचायती राज एवम ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कारगिल युद्ध को अघोषित युद्ध बताते हुए कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों में सर्वाधिक हिमाचल प्रदेश के थे। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों के परिवारों व युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीरों को सम्मानित किया गया है। हम आभारी है कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours