पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों के लिए सतर्क रहने की चेतावनी है। मौसम को लेकर विभाग ने आज राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि पंजाब में गर्जन, आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश होगी और पंजाब के तीनों क्षेत्रों दोआबा-माझा और मालवा में होगी। मौसम पश्चिमी मालवा के जिलों फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, फाजिल्का और मोगा को छोड़कर कल भी ऐसा ही रहेगा।
वहीं जिस तरह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है, उससे पंजाब में पहले से बाढ़ के पानी में डूबे इलाकों में लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। हालांकि पिछले 2-3 दिन से नदियों में जलस्तर नहीं बढ़ने से कुछ राहत मिली थी और जिंदगी भी पटरी पर लौटनी शुरू हो गई थी, लेकिन अब बारिश के कारण पंजाब की नदियों में फिर से जलस्तर बढ़ सकता है। पहले से ही ब्यास, रावी और सतलुज दरिया उफान पर बह रहे हैं और अब इनमें पानी और बढ़ सकता है।
+ There are no comments
Add yours