Monday, July 8, 2024
Homeराज्यशिमलाहिमाचल कुश्ती संघ का चुनाव: कुलदीप राणा को मिली संघ की कमान...

हिमाचल कुश्ती संघ का चुनाव: कुलदीप राणा को मिली संघ की कमान बोले प्रदेश में कुश्ती की बेहतरी के लिए करेंगे काम

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ का चुनाव हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा निर्देशित व सभी पर्वेक्षको की निगरानी में शिमला के हिमलैंड होटल में सम्पन हुआ। यह चुनाव एस एस ठाकुर (सेवानिति न्यायधीश) चुनाव अधिकारी द्वारा करवाया गया। सुरेंद्र ठाकुर जो कि रिटायर्ड जज है उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका निभाई। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है।

कुलदीप राणा को अध्यक्ष, राकेश को उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह जनरल सेक्टरी और रामप्रताप को ट्रेजरर बनाया गया है। जिला शिमला कुश्ती संघ के महासचिव सुरेंद्र राणा व चंद्र मोहन को को स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया है।

हिमाचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने कहा कि आज चुनाव में आठ जिलों ने भाग लिया है। यह कार्यकारिणी 4 साल के लिए बनाई गई है। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि यह लोग प्रदेश में कुश्ती को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे।

वहीं कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा व महासचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने इसके लिए एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि वह कुश्ती की बेहतरी के लिए काम करेंगे और सभी जिलों को समान रुप से तरजीह दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

132636
Views Today : 555
Total views : 449429

ब्रेकिंग न्यूज़