शिमला, सुरेंद्र राणा: सचिवालय क्लर्क पोस्ट कोड 962 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित न करने पर अभ्यर्थियों ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन किया। सचिवालय क्लर्क भर्ती की इस प्रक्रिया के अटक जाने से इन अभ्यर्थियों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। युवाओं ने आरोप लगाया कि अफसरशाही के लापरवाह रवैये के कारण ही उनका यह परिणाम लटका हुआ है। तीन दिसंबर को 82 पदों के लिए शाॅर्ट लिस्ट किए अभ्यर्थियों की डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तीन दिसंबर को प्रक्रिया पूरी कर ली थी।
अभ्यर्थी छह माह से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाना था। सुबह 11 से दो बजे तक प्रदर्शन करने बैठे इन अभ्यर्थियों को प्रशासन ने दो बजे उठाया। अभ्यर्थियों ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 के 23 दिसंबर 2022 को पेपर लीक स्कैम उजागर होने के बाद आयोग को भंग कर दिया था जिस कारण परिणाम अटक गया था।
+ There are no comments
Add yours