पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से चार जिलों के एसएसपी समेत 17 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सरकार ने अखिल चौधरी को शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर), गुरशरण दीप सिंह ग्रेवाल को मालेरकोटला और मनजीत सिंह ढेसी को फाजिल्का का एसएसपी बनाया है।
आईपीएस अधिकारी प्रदीप कुमार यादव से आईजी फरीदकोट रेंज का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह मौजूदा समय में चंडीगढ़ में आईजी टेक्निकल सेवाएं के पद पर तैनात हैं।
गुरदयाल सिंह को डीआईजी एजीटीएफ पंजाब से बदलकर डीआईजी इंटेलिजेंस-2 पंजाब (मोहाली) में तैनात किया गया है। अजय मलूजा को डीआईजी एसटीएफ बठिंडा से बदलकर डीआईजी फरीदकोट रेंज लगाया गया है। हालांकि उनके पास डीआईजी एसटीएफ बठिंडा का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
दीपक हिलोरी को फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। अखिल चौधरी एआईजी कार्मिक-3 पंजाब (चंडीगढ़) से बदलकर नवांशहर का एसएसपी बनाया गया है। भागीरथ सिंह मीणा को एआईजी कार्मिक-3 पंजाब (चंडीगढ़) बनाया गया है।
पीपीएस अधिकारियों में स्वर्णदीप सिंह को एआईजी स्पेशल ब्रांच-1 इंटेलिजेंस मोहाली, भूपिंदर सिंह को कमांडेंट तीसरी आईआरबी लुधियाना, परमपाल सिंह को कमांडेंट चौथी कमांडो बटालियन मोहाली, अवनीत कौर सिद्धू को कमांडेंट 27 वीं बटालियन पीएपी जालंधर, हरिंदर पाल सिंह को जोनल आईजी सीआईडी फिरोजपुर, जसवीर सिंह को जोनल आईजी सीआईडी बठिंडा, करणवीर सिंह को एसपी बीओआई पंजाब के पद पर तैना किया गया है।
मुख्तियार राय को एआईजी एसटीएफ बॉर्डर रेंज के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें एआईजी एसटीएफ रोपड़ रेंज का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। हरप्रीत सिंह एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन एसटीएफ होंगे। उनसे एआईजी एसटीएफ रोपड़ रेंज का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।
चार आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का भी तबादला
पंजाब सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। राखी गुप्ता भंडारी को प्रिंसिपल सेक्रेटरी संसदीय मामले के साथ पर्यटन व सांस्कृतिक मामले विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। गुरकीरत कृपाल सिंह को प्रशासनिक सचिव गृह विभाग में नियुक्त करते हुए फूड, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले विभाग और सचिव (खनन) का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इनके अलावा प्रियंक भारती को तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का सचिव और डी. लाकड़ा को सचिव (वित्त) नियुक्त किया गया है। उन्हें पीआईडीबी के प्रबंध निदेशक का चार्ज भी दिया गया है। प्रदीप सिंह बैंस को राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है।
+ There are no comments
Add yours