धर्मशाला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर और किसान मोर्चा के अध्यक्ष हुकम सिंह ने कहा हम कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि आम जनता की क्या गलती रही कि उनके ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ाने की आवश्यकता पड़ गई।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने सत्ता में आने के बाद डीजल पर 2 बार वैट की वृद्धि की है, ऐसी क्या नौबत आन पड़ी की सरकार आते ही जनवरी में एक बार और 3 दिन पहले दूसरी बार डीजल के ऊपर वैट बढ़ा दिया गया।
जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार राहत देने का कार्य करती है वहां कांग्रेस की सरकार जनता के ऊपर हर रहता छीनने का काम करती है। आज हिमाचल की जनता के ऊपर महंगाई का बोझ सीधा सीधा बढ़ता दिखाई दे रहा है, जब कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी तो डीजल पर वैट 4.40 रु लग रहा था आज यह बढ़कर 10.40 रु हो गया है।
डीजल में वृद्धि से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से महंगाई बढ़ती है और इसका प्रमाण हमारे सामने है। प्रदेश का युवा और किसान दोनों इस सरकार से परेशान हैं, युवा अपने रोजगार का इंतजार कर रहा है और किसान सरकार के वादों का पूरा होने का।
हिमाचल प्रदेश की सरकार से भाजपा ने लगातार गुहार लगाई थी कि सेब भगवानों को राहत पहुंचाई जाए, पर अभी तक इस सरकार ने कुछ नहीं किया है।
सरकार को गंभीर रूप से सोचना चाहिए कि जब से कांग्रेस ने सत्ता संभाली है केवल मात्र जनता के साथ छलावा हो रहा है। एक भी गारंटी पूरी नहीं और हिडन गारंटी पूरी यह कहां का न्याय है।
+ There are no comments
Add yours