शिमला, सुरेंद्र राणा: आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के माध्यम से 11 लाख का चेक भेंट किया गया l
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश में जान-माल को नुकसान पहुंचा है l जिसकी भरपाई करना मुश्किल है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी, विधायक गण तथा प्रदेश के अन्य समाजसेवी सभी जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत हैं l
उन्होंने कहा कि महासंघ की ओर से आज 11 लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई है तथा सभी कर्मचारियों से यह भी अपील की है कि सभी 1 दिन का वेतन या इससे ज्यादा जितना हो सके अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में इस विपदा की घड़ी में जरूर योगदान दें ताकि जरूरतमंद परिवारों को सहायता मिल सकेl
इस मौके पर महासचिव भरत शर्मा, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र वर्धन, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज राज्य मुख्य प्रवक्ता नित्यानंद शदाट, राज्य सचिव नसीब सिंह, संगठन सचिव घनश्याम, जिला शिमला के महासचिव नारायण हिमराल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला हमीरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी तथा चन्द्र सिंह इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
+ There are no comments
Add yours