कांग्रेस ने जनता पर डाला 1500 करोड़ का बोझ : बिंदल • डीजल महंगा करना कांग्रेस की हिडन गारंटी

शिमला, सुरेंद्र राणा:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शिमला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा और विपदा के एक बड़े दौर से गुजर रहा है और इस दौर के अंतर्गत हिमाचल सरकार ने डीजल पर 7 महीने के अंतर्गत दो बार वैट बड़ा दिया हैं।

जनवरी में 3 रु और कल रात को भी 3 रु इस सरकार ने वैट को बढ़ाया है। जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में कार्यरत थी तब नवंबर 2021 में डीजल पर वैट में 17 रु की कटौती की गई थी और तब डीजल पर वैट 4.40 पैसे लगता था और अब दो बार वैट बढ़ने के बाद हिमाचल की जनता को डीजल पर वैट 10.40 रु देना होगा।

कांग्रेस सरकार ने वैट को बदकर सीधे तौर पर प्रदेश की जनता पर 1500 करोड़ रुपए से आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है ।

आज हिमाचल प्रदेश की जनता के जख्म पर मलहम लगाने का काम काम इस सरकार को करना चाहिए था पर उन्होंने नमक लगाने का काम किया है।

यह है सुख की सरकार का नया दौर।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आना था तो उन्होंने 10 गरंटिया तो जनता के समक्ष रख दी, पर एक हिडन गरंटिया भी थी। उस हिडन गारंटी का नाम था महंगाई और डीजल में वैट की बढ़ोतरी करना।

यह हिडन गारंटी कांग्रेस के नेताओं ने सबसे पहले पूरा करने का कार्य किया है, पर बाकी गरंटिया सब गायब कर दी है।

उन्होंने कहा कि डीजल बदने से पूरे प्रदेश में महंगाई बढ़ती है। सेब का सीजन चरम सीमा पर है, सड़कें ठीक है नहीं और अब माल भाड़ा बड़ने की तैयारी में है। निर्माण सामग्री महंगी होगी, सीमेंट महंगा होगा, सरिया महंगा होगा ,अभी राहत कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है, जेसीबी मशीनें सड़कों पर है। डीजल महंगा होने से उनकी कॉस्ट भी बढ़ती होगी, तो आपदा में राहत कार्य भी महंगे होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours