मंडी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी जिला के बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा किया उनके साथ इस दौरे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल उपस्थित रहे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस दौरान पंचवक्तत्रा मंदिर का दौरा कर मौके पर नुकसान का जायजा लिया,इसके उपरांत नड्डा ने बाढ़ प्रभावित मंडी क्षेत्र के पंडोह का भी दौरा किया और लोगों का कुशल क्षेम जाना। जगत प्रकाश नड्डा ने लोगों को इस विपदा की घड़ी में केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा प्रदेश में आई इस आपदा की घड़ी में पहले दिन से ही केंद्र सरकार हिमाचल सरकार और प्रशासन के संपर्क में है। केंद्र सरकार हिमाचल की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से और अपनी पार्टी की ओर से हिमाचल की जनता को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में इस आपदा में जो नुकसान हुआ है, जान माल का भी नुकसान हुआ और इस दुख भरी घड़ी में हम सब प्रदेश वासियों के साथ खड़े हैं, प्रदेशवासियों के लिए खड़े हैं।
उन्होंने कहा जहां तक राहत कार्य के सवाल है, राहत कार्य के लिए जो एनडीआरएफ की 13 टीमें प्रदेश में भेजी गई है वह राहत कार्य का काम तेजी से कर रही है। इसी तरीके से एसडीआरएफ भी अपना काम कर रही है।
आर्थिक दृष्टि से जो केंद्र की से मदद की बात कह गई है, केंद्र की मदद निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश को मिलेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के तरफ से मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो कुछ भी आर्थिक दृष्टि से राहत के लिए और पुनर्वास के लिए जो निश्चित होगा वह केंद्र सरकार प्रदेश को प्रदान करेगी।
इस घड़ी में हम लोग एक साथ मिलकर आपदा से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। 9 तारीख को गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री से बातचीत की थी, 11 तारीख को प्रधानमंत्री जी ने बातचीत की है, मैंने खुद मुख्यमंत्री से बातचीत की है और प्रधानमंत्री जी ने विपक्ष की नेता जयराम ठाकुर से भी बातचीत की है।
सारे पार्टी के लोग पूरी ताकत के साथ राहत कार्य में भी जुटे है, हर छोटे बड़े स्थान पर जहां लोगों को इवैक्यूएट करना था और आगे भी राहत कार्य में लगे पार्टी कार्यकर्ता तत पर रहेंगे।
इस आपदा के समय हम सब लोग एकजुट होकर इस से लड़े। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी की ओर से हमें पूरा सहयोग मिलेगा, आर्थिक दृष्टि से भी और व्यवस्थाओं की दृष्टि से भी।
सहयोग में कभी कोई कमी नहीं रहेगी, प्रदेश में केंद्र से एमआई 17 हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू के लिए भेजे गए हैं। इन विपरीत परिस्थितियों में लोगों को इवैक्यूएट किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours