सड़कें बंद होने से एचपीयू नहीं पहुंच पा रहे विद्यार्थी, पीजी की परीक्षाएं स्थगित

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 17 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बरसात के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में पेश आ रही समस्या को ध्यान में रख कर परीक्षाएं स्थगित की गईं। विवि अब अलग से पीजी की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 43 केंद्र बनाए गए थे। इनमें करीब 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर होने थे। विवि के इस फैसले से परीक्षार्थियों को भारी राहत मिली है। सड़कें बंद होने के कारण विद्यार्थियों के लिए 17 जुलाई विवि पहुंचना मुश्किल था। अब उन्हें विवि पहुंचने के लिए समय मिला है। गुरुवार को अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से सड़कें बंद होने से विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग की गई। इसके बाद विवि ने शाम को परीक्षाएं स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी।

परीक्षा नियंत्रक से मिले थे एनएसयूआई के कार्यकर्ता

पीजी की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी से मुलाकात की थी। एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष योगेश यादव, राज्य उपाध्यक्ष वीनू मेहता, महासचिव प्रवीण मिन्हास, यासीन भट, अरविंद ठाकुर, पवन नेगी, अक्षिता भरोटा, रमेश कुमार, रणदीप ठाकुर, चंदन महाजन, ईशान शर्मा, सचिन, राकेश सिंगटा, यशवंत ठाकुर, गिरीश और गौरव नेगी ने परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया कि विवि में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं सड़कें बंद होने से घरों से वापस नहीं आ पाए हैं। ऐसे में अगर 17 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होती हैं, तो बहुत से विद्यार्थी वंचित रह जाएंगे। इसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा से मुलाकात की। इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी, मीडिया सचिव दिशांत जरयाल ने भी सड़कें बंद होने के मद्देनर पीजी की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठाई। कहा कि छुट्टियों होने पर विवि में पढ़ने वाले विद्यार्थी घर गए थे, लेकिन सड़कें बंद होने पर वे वापस नहीं आ पा रहे। बारिश के पूर्वानुमान से सड़कें जल्द बहाल होने की उम्मीद कम है लिहाजा, उनके लिए जल्द विवि लौटना मुश्किल है। लिहाजा, छात्रहित में फैसला लेते हुए विवि प्रशासन परीक्षाओं को स्थगित करे, ताकि बाद में सभी छात्र-छात्राएं अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकें। वहीं, उन्होंने छात्रावासों में जल संकट को दूर करने की मांग की।

हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में 15 जुलाई तक होंगे दाखिले

हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में 15 जुलाई तक दाखिले होंगे। खराब मौसम के चलते उच्च शिक्षा निदेशालय ने दाखिलों की तारीख बढ़ा दी है। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से इस बाबत शिमला और मंडी विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशक ने बताया कि प्रदेश में जारी भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए दाखिलों की तारीख बढ़ाई गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours