हिमाचल में मानसून की मार से HRTC के 1100 रूट अभी भी ठप्प

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई मानसून की बरसात ने प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन बस सेवा के पहियों को भी रोक दिया है। हिमाचल में चलने वाले 3600 रूट में से 1100 बस रूट अभी भी बहाल नही हो पाए हैं। HRTC के बेड़े में 3500 बसें हैं। जिनमें से 316 बसें अभी भी लैंड स्लाइड की वजह से जगह जगह फंसी हुई हैं।

HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया की पिछले 24 घंटो के दौरान 220 बस रूट बहाल हो गए है। इस दौरान 300 बसों को भी निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। 1100 बन्द रूट में सबसे ज्यादा 335 रूट कुल्लू जिला में ठप पड़े हैं।

इस सबके बाबजूद HRTC के लिए राहत भरी बात ये है की बरसात के रौद्र रूप में HRTC बसों को कोई नुकसान नही पहुँचा है। हालांकि बस अड्डों को जरूर नुकसान हुआ है। शिमला -चंडीगढ़ रूट पर भी बस सेवा बहाल कर दी गई है। जैसे ही सड़कें ठीक होती है बस रूट बहाल कर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours