पंजाब दस्तक सुरेंद्र राणा: पंजाब के मोहाली में भारी बारिश के बाद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने विशेष चिकित्सा जांच शिविर शुरू कर दिया है। आज मेडिकल टीमों ने मोहाली और खरड़ के स्लम एरिया और अलग-अलग गांवों में लोगों का चेकअप किया और मुफ्त दवाएं बांटीं।
वहीं, बाढ़ और बारिश की स्थिति से निपटने के लिए 25 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं, जो जिले के प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करेंगी।
इन जगहों पर लगाए शिविर
एसएमओ डॉ. सुरिंदरपाल कौर ने कहा कि मेडिकल टीमों ने बड़माजरा, दौन, चप्पड़चिड़ी, रुड़का, नया गांव और घरून में शिविर लगाए हैं। जहां बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही है और मुफ्त दवाएं वितरित भी की जा रही हैं। जिले में 25 रैपिड रिस्पांस टीमें लगातार अलर्ट पर हैं। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को हर सम्भव मेडिकल मदद जी जा रही है।
ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि ने बताया कि डायरिया व डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता एवं आशा फेसिलिटेटर द्वारा घर-घर जाकर ORS पैकेट एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। वहीं, दूषित पानी व मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए बहुउद्देशीय पर्यवेक्षकों व कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान भी चलाया गया है।
उबले पानी का प्रयोग करें और मच्छरों से बचाव करें
एसएमओडॉ. सुरिंदरपाल कौर ने कहा कि बारिश के दौरान जल प्रदूषण का खतरा रहता है, जिसके कारण पीने और खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को पहले उबालना चाहिए या बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। खाने-पीने की चीजें ढंक कर रखें। अपना खान-पान सही रखकर और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देकर बीमारी से बचाव किया जा सकता है।
मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
+ There are no comments
Add yours