शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान ही हिमाचल प्रदेश में बरसात ने 20 से ज्यादा जिंदगियों को लील लिया है। जबकि 800 से ज्यादा सड़कें बंद है। आधा दर्जन के करीब एनएच बंद हो गए हैं। जिसको लेकर शिमला सचिवालय में आपदा प्रबंधन की हाई लेवल बैठक हुई। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि ताज़ा बरसात से प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। जिस का जायजा लिया जा रहा है 24 घंटों के दौरान 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कुल्लू, मनाली में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
जबकि लाहौल स्पीति से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। हालात सामान्य होने तक लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को रेस्क्यू को तेज करने और सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
+ There are no comments
Add yours