पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं। सोमवार पूर्वी मालवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोआबा के लिए येलो अलर्ट है, जिसके तहत आने वाले कुछ घंटों में जमकर बारिश होगी। वहीं, मुख्यमंत्री के आदेशों पर चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। सीएम ने भी लोगों को ना घबराने की अपील की है।
चीफ सेक्रेटरी पंजाब सरकार अनुराग वर्मा ने भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन और आगे की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। ये मीटिंग चंडीगढ़ में हुई। जिसमें पुलिस, पॉवरकॉम, एडमिनिस्ट्रेशन, एग्रीकल्चर समेत दूसरे विभागों के अफसर शामिल रहे। चीफ सेक्रेटरी ने इस बैठक में जिलों का हालचाल और रेस्क्यू ऑपरेशन संबंधी जानकारियां हासिल की हैं।
वहीं फिल्लौर में पंजाब पुलिस एकेडमी (PAP) के अंदर पानी घुस गया। वहां गोल्फ क्लब रेंज की पार्किंग में खड़ी करीब 250 गाड़ियां पानी में डूब गई। पंजाब पुलिस के जवान गाड़ियों को बाहर निकाल रहे हैं।
पंजाब के CM भगवंत मान ने लिखा- ”पंजाबियों को मेरी अपील है कि किसी किस्म का कोई घबराहट में न आएं। मैं पंजाब के हर छोटे-बड़े अफसरों से कोने-कोने की जानकारी ले रहा हूं। कुदरती आपदा है, इसका मिल-जुलकर सामना करेंगे। सरकार लोगों के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।”
इसके अलावा कीरतपुर साहिब के आसपास लगते इलाकों में NDRF के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया। सतर्कता के चलते आज अंबाला के डीसी की तरफ से जालंधर- पानीपत नेशनल हाईवे 44 को प्रयोग ना करने की हिदायत दी गई है। इसे अंबाला में घग्गर नदी के पास आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
दरिया व नहरें खतरें के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके चलते सतलुज दरिया के आस-पास बसे 15 से 20 गांव खाली करा लिए गए हैं। जालंधर के 2 शहरों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जंडियाला गुरु में बंडाला के आसपास के एरिया में नहर की दीवार टूटने से 200 एकड़ के करीब फसल पानी में डूब गई है।
इन जिलों में बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, समराला, रूपनगर, बलाचौर, लुधियाना पश्चिमी, फिल्लौर, फगवाड़ा, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
जालंधर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, नाभा, लुधियाना पूर्वी, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर-1, नवांशहर, गढ़शंकर, होशियारपुर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने माझा और पश्चिमी मालवा में आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया। अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और मालवा के सरहदी इलाकों में सुबह धूप खिली हुई है।
+ There are no comments
Add yours