शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला में हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है शहर में जगह जगह जहां पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा ओर पेड़ गिर गए। वही इस भवन में अंदर रह रहे एक युवती और बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई स्थानीय लोगों ने दबे हुए महिला को बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है जिसमें एक युवती के बाहर निकाल लिया गया है ओर युवती की आईजीएमसी लेते हुए मौत हो गई है। जबकि बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है पहाड़ी से आए मलवा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलवा भर गया है और पेड़ भी घर के अंदर पहुंच गए हैं इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी है और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू कर दिया है फिलहाल महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।
शिमला के रझाणा में भवन पर गिरा मलबा,मलबे से दबने से एक युवती की मौत, एक। महिला घर के अंदर दबी रेस्क्यू जारी
- By punjabdastak
- July 9, 2023
- 0 comments
1 min read
You May Also Like
More From Author
खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
January 13, 2025
मां की ममता हुई शर्मसार, कंडाघाट में सडक़ किनारे मिली नवजात बच्ची…
January 13, 2025
+ There are no comments
Add yours