भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला:विजिलेंस की लिस्ट में शामिल सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार बदले

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत सूबे में 6 जिला माल अधिकारी, 63 तहसीलदार और 94 नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है। पिछले दिनों विजिलेंस की तरफ से जिन तहसीलदारों-सब-रजिस्ट्रार और नायब तहसीलदारों पर सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, उनकी लिस्ट वायरल होने के बाद भी काफी मामला गर्माया था।

इस लिस्ट के सभी अधिकारियों को भी बदला गया है और बदलियां लंबी दूरी वाले जिलों में की गई हैं। वहीं, जालंधर में भी सभी अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से कई ऐसे अधिकारी थे, जिनका नाम विजिलेंस की लिस्ट में शामिल था। सरकार की तरफ से 30 जून को यह बदलियां की गई हैं। गौरतलब है कि आदमपुर से लेकर जालंधर सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लोगों से सीधा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सरकार की लगातार किरकिरी हो रही थी।

जिला माल अधिकारी

अरविंद प्रकाश वर्मा को होशियारपुर के साथ जालंधर का अतिरिक्त पदभार

आदित्य गुप्ता को डिप्टी डायरेक्टर पंजाब लैंड रिकॉर्ड व अतिरिक्त पदभार प्रिंसिपल पटवार स्कूल

तहसीलदारों के तबादले

गुरप्रीत सिंह : भुलत्थ से सब-रजिस्ट्रार जालंधर-1 लगाया गया

जसकरनजीत सिंह : अमृतसर से सब-रजिस्ट्रार जालंधर-2 लगाया

कुलवंत सिंह : सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 को लुधियाना भेजा

लखविंदर सिंह : गुरु हरसहाय से जालंधर-2 में तहसीलदार लगाया

प्रदीप कुमार : सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 को फिरोजपुर भेजा

सुखबीर कौर : फिरोजपुर से आदमपुर में लगाया

करनदीप सिंह भुल्लर : शाहकोट से पट्टी में तैनाती हुई

बलजिंदर सिंह : फिल्लौर से फगवाड़ा तैनात

नायब तहसीलदार

अनुदीप शर्मा : नूरमहल से नाभा ट्रांसफर

हरमिंदर सिंह सिद्धू : मोरिंडा से भोगपुर

जगपाल सिंह : बंगा से गोराया

कुलविंदर सिंह : मूनक से नकोदर

ओंकार सिंह : आदमपुर से तलवाड़ा

राम चंद : भूंगा से लोहियां

सतीश कुमार : जालंधर-1 से कादियां

स्वप्नदीप कौर : औड़ से नूरमहल

भीषम पांडे : नकोदर से सिद्धवां बेट भेजे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours