शिमला रोड़ सेफ्टी को लेकर पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कार्यशाला का आयोजन

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में देश की तुलना में सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। किस तरह से प्रदेश में सड़क हादसों को कम किया जाए इसको लेकर आज शिमला के बचत भवन में वर्ल्ड बैंक वित्त पोषित प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश रोड सेफ्टी एडवाइजरी सर्विसेज द्वारा साउथ रेंज के पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। 2 दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में पुलिस जवानों को Delhi के institute of road traffic education के विशेषज्ञों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रैफिक मैनेजमेंट और इंफोर्समेंट रेगुलेशन से संबंधित जानकारी दी जाएगी दी जा रही है।

कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए गुरुदेव शर्मा डीआईजी टीटीआर ने बताया कि साउथ रेंज के 66 जवान कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें 2 दिन तक विशेषज्ञ अलग-अलग सत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट, इन्वेस्टिगेशन से संबंधित जानकारी देंगे। हालांकि 2017 से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में कमी आई है लेकिन इसे और कम करने के लिए प्रयास करने होंगे। जिसको लेकर 2 दिन की कार्यशाला का शिमला में आयोजन किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours