शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में अब सस्ते दामों पर लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की वातानुकूलित (एसी) बसों में सफर कर सकेंगे। निगम ने एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा दिया है। इससे लोग कम किराये में एसी बसों में सफर कर सकेंगे। हालांकि कम किया हुआ किराया वोल्वो बसों में लागू नहीं होगा। साधारण बसों से मात्र पांच फीसदी अधिक किराया ही एसी बसों में लगेगा।
एसी बसों में साधारण बस के किराये की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक किराया अदा करना पड़ता था। इस 25 प्रतिशत अधिक किराये में पांच प्रतिशत जीएसटी भी सम्मिलित होता है। जनता को राहत देने के लिए अब विभाग ने पांच प्रतिशत जीएसटी को छोड़कर 20 प्रतिशत किराये में छूट दे दी है।
यात्रियों को अब ऐसी बस में सफर करने के लिए साधारण बस के किराये के अलावा केवल पांच प्रतिशत जीएसटी ही देना होगा। बता दें कि इससे पूर्व निगम ने वोल्वो बसों के किराये में भी पांच से 30 प्रतिशत की कटौती की थी, ताकि निगम की बसों में अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके। बता दें कि निगम के बेड़े में करीब 80 एसी बसें हैं।
+ There are no comments
Add yours