शिमला, सुरेंद्र राणा: रोहड़ू की पब्बर नदी में 24 घंटे में डूबने की दूसरी घटना सामने आई है। दो दिन पहले ठियोग के युवक आर्यन की डूबने से मौत हो गई थी जिसके शव को निकालने के 20 घँटे के बाद गणेश नाम का युवक पब्बर नदी में डूब गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गणेश नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गाड़ियां धोने के लिए पब्बर नदी पहुंचा था। इस दौरान गणेश टांटा अपने तीन दोस्तों के साथ शेखल पुल के पास गाड़ी धोने के लिए गया था। गणेश (23) नदी में नहाने उतरा इसी दौरान वह नदी में डूब गया। अभी गोताखोर युवक को खोजने में लगे हैं, लेकिन कुछ हाथ नही लगा है।
+ There are no comments
Add yours