शिमला, सुरेंद्र राणा: नवबहार होल्टीकलचर के साथ गाड़ी नम्बर HP-63-9697 में एक व्यक्ति मृत मिला है। जिसकी पहचान मदन लाल पुत्र गुमान सिंह गांव जूड़ डाकघर थूनाग जिला मंडी उम्र 25 के रूप में है।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति होल्टीकलचर विभाग में पिछले 20 दिनों से अपने नाना -नानी की जगह सफ़ाई कर्मचारी का काम कर रहा था। थाना छोटा शिमला से पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours