पंजाब में क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं:मंत्री मीत हेयर बोले-केंद्र सरकार खेलों में भी राजनीति कर रही, धर्मशाला में 5 मैच

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपना शैड्यूल जारी कर दिया है। मैचों के इस शैड्यूल में पंजाब का कहीं नाम नहीं है। इस पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है। ICC का शैड्यूल जारी होने के बाद पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत मीत हेयर का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर केंद्र सरकार पर अपनी भड़ास निकाली है।

मंत्री मीत हेयर ने कहा कि यह सब केंद्र सरकार का किया धरा है। केंद्र सरकार ने अब खेलों में भी राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने कहा पंजाब में मोहाली का क्रिकेट स्टेडियम देश के टॉप 5 स्टेडियम में एक है। लेकिन धर्मशाला (कांगड़ा, हिमाचल) में 5 और नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (गुजरात) में 2 मैच करवाए जा रहे हैं।

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि अन्य खेलों की तरह ही क्रिकेट के क्षेत्र में भी पंजाब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पंजाब ने क्रिकेट में कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि BCCI का मुखिया कौन है। यही वजह है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओपनिंग भी गुजरात में हो रही है और फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वह इस भेदभाव को लेकर BCCI में अपनी आपत्ति जरूर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि 1996 और 2011 में जब वर्ल्ड कप हुआ था तो उसके मैच मोहाली स्टेडियम में खेले गए थे। यहां पर एयरपोर्ट से लेकर पांच सितारा होटल हैं। दुनियाभर से आने वाले लोगों को यहां पर रुकने की भी कोई दिक्कत नहीं है। धर्मशाला से कहीं ऊपर मोहाली स्टेडियम की रैंकिंग है लेकिन फिर भी भेदभाव किया जा रहा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours