HPTET 2023: 176 परीक्षा केंद्रों पर होगा टेट, आर्ट्स के लिए 17 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 जून को 176 परीक्षा केंद्रों पर दो विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित की जाएगी। 121 परीक्षा केंद्रों पर टीजीटी आर्ट्स और 55 पर टीजीटी मेडिकल के लिए परीक्षा होगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स और शाम के सत्र में टीजीटी मेडिकल के लिए टेट होगा। 29 जून को टीजीटी आर्ट्स में 17,366, टीजीटी मेडिकल में 5,792 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

दो जुलाई को पंजाबी और उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी, इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाबी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। इसके लिए एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पर 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरे सत्र में होने वाले उर्दू विषय की परीक्षा 12 अभ्यर्थी देंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours