धर्मशाला, हिमाचल के कांगड़ा जिला में सर्टिफिकेट और रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। मामले में विजिलेंस थाना धर्मशाला में केस दर्ज हुआ है।
आरोपों के अनुसार एक बहन ने दूसरी बहन के सर्टिफिकेट का दुरुपयोग कर नौकरी हासिल की और भाई ने मामले की शिकायत विजिलेंस में की।
मामले की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने जांच शुरू की। जांच में तत्कालीन पंचायत सचिवों द्वारा भी पंचायत रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करना पाया गया है। आरोपों की पुष्टि होने पर सोमवार को विजिलेंस थाना धर्मशाला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत छाया देवी और अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ है। मामले में जांच जारी है।
बता दें कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र देसराज डोगरा निवासी लंज कांगड़ा ने अपनी बहन छाया देवी के विरूद्ध विजिलेंस में शिकायत दी गई थी। शिकायत के अनुसार छाया देवी ने अपनी दूसरी बहन निशा डोगरा के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग करके सरकारी प्राथमिक पाठशाला में वर्ष 2004 में नौकरी हासिल की है।
+ There are no comments
Add yours