शिमला, सुरेन्द्र राणा: समुद्रतल से करीब 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए देशभर के श्रद्धालुओं को खासा इंतजार है।
सात से 20 जुलाई तक चलने वाली यात्रा को लेकर श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। 32 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों को भंडारे की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए भंडारे में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री का एक ट्रक यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ के लिए रवाना हो गया है।
+ There are no comments
Add yours