बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं थाना इलाके के नस्वाल कस्बे में एक युवक ने अपनी लाइसेंस बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। घटना वीरवार सुबह करीब सात बजे हुई। मृतक की पहचान मनोहर पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पाल गांव नस्वाल के तौर हर हुई है। मृतक की पत्नी रंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति मनोहर ट्रैक्टर चलाता था।
जो पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर अस्वस्थ था। रंजना के मुताबिक, रोजाना की तरह मंगलवार शाम करीब आठ बजे मनोहर खाना खाकर सो गया था। वीरवार सुबह करीब 5:00 बजे उठकर अपने कमरे में ही था। रंजना के मुताबिक, वह रोजमर्रा के काम में लगी थी।
इसी दौरान उसे कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर कमरे में पहुंची तो देखा कि उसके पति मनोहर ने खुद को गोली मार ली है। गोली हार्ट के पास लगी थी। रंजना के मुताबिक उसने एकदम से बंदूक बाहर फेंक दी।
+ There are no comments
Add yours