शिमला के गेयटी थियेटर में 24 जून से 2 जुलाई तक होगा राष्ट्रीय पुस्तक मेला जानिए क्या रहेगा खास

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा:ओकार्ड इंडिया दिल्ली (ओजस सेंटर फॉर आर्ट एण्ड रीडरशिप डवैल्पमैंट) शिमला नगर निगम के सहयोग से शिमला राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन 24 जून से 2 जुलाई तक किया जा रहा है। शिमला में यह छठा पुस्तक मेला है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 24 जून को करेंगे। इस पुस्तक मेले में देश के विभिन्न भागों से कई बड़े प्रकाशक भाग ले रहे हैं।

ओकार्ड इंडिया के संयोजक सचिन चौधरी ने बताया कि जिनमें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), राज कमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन सहित कुल 23 प्रकाशन भाग ले रहे है। मेले में 43 स्टाल लगाए जा रहे है। इस दौरान कई साहित्यक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

ओकर्ड संस्था द्वारा साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओकार्ड साहित्य सम्मान हिंदी के लिए जाने माने साहित्यकार और सेतु साहित्य पत्रिका के संपादक डॉ देवेंद्र गुप्ता को दिया जाएगा। शिमला में यह छठवां पुस्तक। मेला होगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में भी शिमला के पाठकों में पुस्तकों के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिलता हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours