शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला में दो टैक्सी यूनियन के बीच उपजा विवाद हल होने का नाम नहीं ले रहा है। सिरमौर की चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन के बाद आज देव भूमी टैक्सी यूनियन ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान काफी संख्या में टैक्सी कारोबारी धरने में शामिल हुए।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि कि इस मामले को बेवजह कशेत्रवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि यहां पर गैरकानूनी तरीके से गाइड काम कर रहे हैं उन्हें प्रशासन टोकन नंबर दे और नाहन में रिजिस्टर टैक्सी गाडियां शिमला में चल रही है जो गलत है। गाइड शिमला में पर्यटकों की गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं जिससे पर्यटकों में भी भय का माहौल पैदा होता है। साथ ही सड़क पर जगह जगह गाडियां रोकी जाती है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
वन्ही पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रवाद को लेकर कोई भी बात नहीं की है। शिमला में सभी का काम करने का हक है उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है इन दिनों भाजपा के पास कोई काम नहीं है और वह हर मामले में राजनीति करने का प्रयास कर रही है और माहौल खराब किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours