शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला में टैक्सी विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है अब इस विवाद ने सियासी रंग ले लिया है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस विवाद को लेकर मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी सामने आ गए हैं और उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि वह साबित करके बताएं कि उन्होंने क्षेत्रवाद को लेकर कोई भी बयान किसी मंच पर दिया हो। साथ ही उन्होंने भाजपा पर इस टैक्सी विवाद पर राजनीति करने और लोगों को भड़काने के आरोप लगाए।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह टैक्सी विवाद सुलझ गया था लेकिन कुछ लोगों ने ओकलैंड टनल पर जाकर लड़ाई की और पुलिस में इसको लेकर मामला भी दर्ज हुआ था जिसमें 2 पुलिस के जवानों को पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी और जो लड़ाई में शामिल थे उनकी टैक्सियों को बाउंड करने की मांग की जा रही थी इस दौरान वे शिमला में नहीं थे और दूसरे दिन जब वह शिमला पहुंचे तो ओकलैंड टनल यूनियन द्वारा एक बैठक रखी गई थी और उन्हें वहां पर बुलाया गया और उन्होंने मंच से केवल दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर मांग की थी लेकिन उन्होंने क्षेत्रवाद को लेकर कोई भी बात नहीं की। उन्होंने कहा कि शिमला में सभी का काम करने का हक है चाहे वह भरमौर किन्नौर और मंडी कुल्लू सिरमौर की बात है उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है इन दिनों भाजपा के पास कोई काम नहीं है और वह हर मामले में राजनीति करने का प्रयास कर रही है और माहौल खराब किया जा रहा है। शिमला में जबकि सभी लोग मिल जुल कर रहते हैं उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया।
+ There are no comments
Add yours