शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 25 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 जून को प्रदेश में भारी बारिश व अंधड़ चलने का ऑरेंज जारी किया है।
उच्च पर्वतीय भागों में 22 व 23 जून को मौसम साफ रहने के आसार हैं। 23 जून को मैदानी भागों में भी मौसम साफ रहेगा। 24 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। उधर, बीती रात को रेणुकाजी में 56, शिमला 40, पच्छाद-डलहौजी 26-26, अर्की 25, सोलन व जोगिंद्रनगर में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
+ There are no comments
Add yours