चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट मोहाली के पार्क में लोग इन दिनों कुत्तों के आतंक से परेशान है। बुजुर्ग व बच्चे सुबह-शाम पार्क में सैर करने व बैठने से घबरा रहे हैं। वेव स्टेट मोहाली का पॉश इलाका है। लेकिन आवारा व पालतू कुत्ते आने से बाहर लोगों को खतरा बना रहता है। बात बीते दिन की ही है जब एक पालतू कुत्ता पार्क में आ घुसा और एक बुजुर्ग व बच्चे को काटने दौड़ पड़ा।
मौके पर स्थित लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यहां पर आम हो गई है। आसपास से लोगों के पालतू कुते कई बार आवारा कुत्ते यहां पर आते रहते हैं जिससे बुजुर्गो व बच्चों को पार्क में बैठना मुस्किल हो जाता है। पिछले कल भी वेव एस्टेट का एक पालतू कुता पार्क में घुस आया और बच्चों को काटने दौड़ दौड़ा गनीमत रही की पार्क में स्थित अन्य लोगो ने उसे बचाया।
इस दौरान सुरक्षा गार्ड भी मौके पर नही आए जिससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने प्रबंधन से मांग की है कि पार्क में कुत्तों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए ताकि इस तरह की घटनाएं न घटे।
+ There are no comments
Add yours