हिमाचल में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: युवक की पहले डंडे से पीटकर हत्या की; फिर 7 टुकड़े कर उन्हें नाले में फेंका, 5 गिरफ्तार

1 min read

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के सात टुकड़े किए और फिर उन्हें बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान सलूणी के गांव बादल निवासी मनोहर लाल (21) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अल्पसंख्यक समुदाय के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मामले में कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

पुलिस के अनुसार मनोहर लाल का विशेष समुदाय की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 6 जून को वह लड़की से मिलने उसे घर पहुंचा था। यहां उसे लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया। परिजनों ने उसे पकड़ लिया और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर दिए।

ऐसे हुआ खुलासा मामले का खुलासा 9 जून को हुआ । जब कुछ लोग इस नाले से गुजर रहे थे। लोगों को अजीब सी बदबू आई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो एक बोरी से मनोहर के शरीर के हिस्से मिले।

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला हत्या का यह मामला दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा खतरनाक है। इसमें युवक की दोनों बाजू, दोनों टांगे, सर को धड़ से अलग किया गया। हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस मामले को कम्युनल एंगल से नहीं देख रही और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

5 आरोपी किए गिरफ्तार उत्तरी क्षेत्र के DIG अभिषेक दुल्लर ने कहा कि बीते कल लड़की, उसके भाई और भाभी को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को चाचा और चाची को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours