पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन एचआरटीसी की एक बस 20 यात्रियों को लेकर केलांग बस स्टैंड से लेह के लिए रवाना हुई। यात्री केवल 1740 रुपये में दिल्ली से लेह तक 1026 किमी का सफर कर सकेंगे। 234 दिनों के बाद शुरू हुई लेह-दिल्ली बस का भी पर्यटकों को फायदा मिलेगा।
इस बार यह बस एक सप्ताह पहले ही चलाई गई है। यह सेवा पिछले साल 15 जून को शुरू हुई थी। 30 घंटे की यात्रा के दौरान यात्री 16,500 फुट बारालाचा, 15,547 फुट नकीला, 17,480 फुट तांगलांगला और 16,616 फुट लांचुंग से गुजरेंगे। डिपो प्रभारी अंचित शर्मा ने बताया कि केलॉग बस स्टैंड से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे बस लेह के लिए रवाना हुई।
लेह-दिल्ली रूट पर 30 घंटे के सफर में 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर सेवा देंगे। लेह से प्रस्थान करने पर पहले ड्राइवर केलांग के लिए बस लेगा। दूसरी केलांग से सुंदरनगर, तीसरी सुंदरनगर से दिल्ली जाएगी। इसी तरह एक कंडक्टर लेह से केलांग और दूसरा केलांग से दिल्ली के लिए चलेगा।
+ There are no comments
Add yours