पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है। इसलिए NPS में कर्मचारियों और राज्य सरकार का शेयर अप्रैल से बंद कर दिया गया है। इसे देखते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने NPS के तहत पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के पास जमा 9,242.60 करोड़ रुपए की राशि लौटाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में उठाई। उन्होंने कहा कि PFRDA को हिमाचल की राशि लौटाने के निर्देश दिए जाए।
मुख्यमंत्री ने NPS के तहत पिछले विष वर्ष की जमा राशि 1,779 करोड़ रुपए को वर्तमान वित्त वर्ष की उधार सीमा से कम नहीं करने और 27 मार्च, 2023 के निर्णय की समीक्षा का आग्रह किया।
+ There are no comments
Add yours