शिमला, सुरेंद्र राणा: शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सचिवालय में तैनात कर्मचारी निरथ नाम ( सुपरिटेंडेंट) को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
गंभीर हालत में कर्मचारियों द्वारा निरथ राम को IGMC पहुंचाया गया। जहाँ IGMC डॉक्टरों ने निरथ राम को मृत घोषित कर दिया। निरथ राम शहरी विकास विभाग में कार्यरत थे।
+ There are no comments
Add yours