पंजाब दस्तक: राजस्थान को पंजाब की ओर से पानी छोड़े जाने का मुद्दा गरमा गया है। बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता ने अबोहर में राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ धरना दिया। इस मौके पर सुखबीर बादल ने चेतावनी दी कि शिअद भगवंत मान सरकार को पंजाब से राजस्थान के लिए छोड़े जाने वाले पानी के हिस्से में बढ़ोतरी नहीं करने देगा। उन्होंने कहा, ‘हम राजस्थान में पानी की एक अतिरिक्त बूंद नहीं छोड़ने देंगे, भले ही हमें इस घोर अन्याय को रोकने के लिए अपनी जान देनी पड़े।’
राजस्थान की सीमा से सटे अबोहर में धरने को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने राजस्थान में आगामी चुनाव के दौरान वोट हासिल करने के उद्देश्य से पंजाब के नदी जल का व्यापार करने की साजिश की निंदा की।
उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरपीएल) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल और राजस्थान के किसानों को उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में कोई खंडन नहीं किया कि आप सरकार सरहिंद फीडर से राजस्थान में पानी का हिस्सा बढ़ाएगी।
बादल ने कहा कि यह स्पष्ट प्रमाण है कि पंजाब के दरिया के पानी लूटने की साजिश रची जा रही है। मुख्यमंत्री ने पानी के हिस्से को मौजूदा 700 क्यूसेक से बढ़ाकर 1250 क्यूसेक करने का आश्वासन दिया है जो लाखों किसानों की आजीविका पर हमला करने के बराबर है।
सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्य से किए गए भेदभाव से पंजाब पहले ही लहूलुहान हो चुका है। 1955 में कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने राजस्थान को रावी-ब्यास जल के कुल 15.85 में से 8 एमएएफ आवंटित किया था। अब पंजाब का धरती का पानी खतरनाक गहराई तक उतर गया है और भविष्य में राज्य के बड़े हिस्से राजस्थान बन सकते हैं। भगवंत मान राजस्थान को पंजाब के पानी के अतिरिक्त आवंटन का वादा कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
रिपेरियन सिद्धांत के साथ खड़ा रहेगा शिअदः सुखबीर
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी रिपेरियन सिद्धांत के साथ खड़ी रहेगी और राजस्थान को एक बूंद भी नहीं जाने देंगे। न ही एसवाईएल नहर से हरियाणा को पानी जाने देंगे। किस तरह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब एसवाईएल नहर (पुनर्वास और संपत्ति अधिकारों का पुनर्निधारण) विधेयक, 2016 को पारित करके पंजाब के दरिया के जल की रक्षा की थी और एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस कर दी थी।
राजस्थान को एक बूंद भी ज्यादा पानी नहीं देगा पंजाबः आप
आम आदमी पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के आरोपों का खंडन किया है। पंजाब आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि सुखबीर बादल राजस्थान को पानी देने के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं। मान सरकार राजस्थान को एक बूंद भी ज्यादा पानी नहीं देने जा रही है।
कंग ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर पलटवार करते हुए कहा कि सुखबीर बादल मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप को बदनाम करने के लिए जानबूझकर झूठ फैला रहे हैं। पंजाब में पहले से ही पानी की काफी कमी है, इसलिए दूसरे राज्यों को ज्यादा पानी देने का सवाल ही नहीं उठता। पिछले 60-70 साल से जितना पानी राजस्थान को जा रहा है, उससे ज्यादा पानी देने की कभी कोई बात नहीं हुई है।
+ There are no comments
Add yours