शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने के निर्णय को लेकर कर्मचारियों में खुशी की लहर है और इसी को लेकर कर्मचारी सरकार का आभार भी व्यक्त करने वाले हैं। 28 मई को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में एनपीएस से OPS में आए कर्मचारी एक बड़ी आभार रैली करने वाले हैं जिसमें प्रदेश के तकरीबन 1लाख कर्मचारी के जुटने का अनुमान लगाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और प्रियंका गांधी को भी कार्यक्रम में शामिल होने का कर्मचारियों ने न्यौता दिया है।
शिमला जिला एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने बताया कि लंबे अरसे से कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग कर रहे थे जिसे कांग्रेस सरकार ने स्वीकार करते हुए बहाल करने का निर्णय लिया है जिससे कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के बाद का समय अच्छे से कटेगा और कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। OPS बहाली के निर्णय से 1,35000 कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं और आने वाली पीढ़ी जो सरकारी क्षेत्र में जॉब करेगी उनका भविष्य भी सुरक्षित हुआ है। इसी को लेकर कर्मचारी धर्मशाला में सरकार का आभार व्यक्त करेंगे।
+ There are no comments
Add yours