शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही कई आईएएस और एचएएस अफसर स्थानांतरित होने वाले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शिमला पहुंचते ही इस बाबत सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कुछ जिला उपायुक्तों सहित कई विभागाध्यक्षों को बदले जाने की अटकलें हैं।
विधानसभा के बजट सत्र और नगर निगम शिमला चुनाव के चलते बीते दो माह से यह कवायद लंबित है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अभी तक उच्च अधिकारियों के महकमों में हल्के फेरबदल हुए हैं। सिरमौर, बिलासपुर, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, हमीरपुर और सोलन जिला उपायुक्तों को कांग्रेस सरकार बदल चुकी है।
मंडी, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और ऊना जिला में अभी पूर्व सरकार के समय नियुक्त किए गए उपायुक्त ही सेवाएं दे रहे हैं। आगामी तबादला सूची में इन पांच जिला के उपायुक्तों को बदलने जाने की संभावना है। इसके अलावा कई विभागाध्यक्षों को भी बदलने की चर्चा है।
सरकार ने अभी तक बड़े स्तर पर उपमंडल अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सचिवालय में सेवाएं देने वाले आईएएस और एचएएस अफसरों के महकमों में भी फेरबदल होने के आसार हैं। संभावित है कि एक सप्ताह के भीतर कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत फैसला लिया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours