पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल 54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 57.4% वोटिंग शाहकोट और सबसे कम 48.9% जालंधर कैंट में हुई। करतारपुर में 54.7%, जालंधर वेस्ट में 56.4%, फिल्लौर में 55.8%, नकोदर में 55.4%, जालंधर नॉर्थ में 54.4%, आदमपुर में 54% और जालंधर सेंट्रल में 49% वोटिंग हुई।
वोटिंग के दौरान बाहरी जिलों के AAP विधायकों के जालंधर में होने को लेकर सियासी बवाल मच गया है। भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने चुनाव आयोग और DGP को शिकायत कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इससे पहले कांग्रेस कैंडिडेट कर्मजीत कौर चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है।
ये तस्वीरें दूसरे जिलों के आप विधायकों की हैं, जिन पर आरोप है कि चुनाव आयोग की पाबंदी के बावजूद वोटिंग के दौरान वह जालंधर में रहे।
ये तस्वीरें दूसरे जिलों के आप विधायकों की हैं, जिन पर आरोप है कि चुनाव आयोग की पाबंदी के बावजूद वोटिंग के दौरान वह जालंधर में रहे।
इससे पहले कई जगहों पर बाहरी लोगों को पोलिंग एजेंट बनाने के खुलासे हुए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला छोड़ने की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। उन्हें कहा गया कि जालंधर जिला छोड़ दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसी दौरान शाहकोट के गांव रूपेवाला में आम आदमी पार्टी(AAP) और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। शाहकोट से कांग्रेस MLA हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से AAP विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक यहां वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं।
उधर आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की। जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है।
+ There are no comments
Add yours