शिमला, सुरेंद्र राणा राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ ने आज शिमला में 24 वां स्थापना दिवस मनाया। संघ की स्थापना 1998 में हुई थी। संघ की स्थापना दिवस के साथ ही कार्यसमिति की बैठक में मांगों को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। विभाग में 6 हजार के करीब विद्युत कर्मचारियों के पद खाली जिसे सरकार को जल्द भरने की मांग बैठक में उठाई गई है।
विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र संधू ने कहा कि प्रदेश में बिजली उभोगताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन भर्ती नही हो पा रही है जिससे कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। प्रदेश में बारिश बर्फबारी में विद्युत लाइन प्रभावित होती है। एक कर्मचारी को पच्चीस ट्रांसफर की जिम्मेदारी रहती हैं। लंबे समय से सर्विस कमेटी नही हुई है कमेटी में कर्मचारियों के भर्ती व भर्ती के मसले लंबित पड़े हैं। दो सालों से भर्ती प्रक्रिया लंबित है जिससे विद्युत विभाग में छह हजार पद खाली पड़े हैं। उन्होंने सरकार व प्रबंधन से कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours