जालंधर में अकाली दल-बसपा की 3 रैलियां:आप-कांग्रेस को दलित-पिछड़ा वर्ग विरोधी बताया; बोले- SAD ने शुरू की थी विभिन्न स्कीमें

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान के 3 दिन बचे हैं। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। एक तरफ सुखबीर बादल मोर्चा संभाले हुए हैं तो दूसरी तरफ बिक्रम सिंह मजीठिया ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। फिल्लौर, कैंट और आदमपुर में आज उनकी 3 जगह रैलियां हैं।

फिल्लौर रैली में सुखबीर बादल, बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी, सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत तमाम अकाली-बसपा लीडरशिप पहुंची। बसपा नेताओं ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दलित-पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया। कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया कि वह दलितों को पैर की जूती समझते हैं।

सुखबीर बादल ने कहा कि 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने जो विकास के पत्थर गाड़ दिए हैं, उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। पंजाब को विकसित राज्य बनाने के लिए गांवों में फोकल पॉइंट बनाए, बिजली की कमी को पूरी करने के लिए थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट लगाए। खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरें बनवाई और खाले बनवाए। किसानों और दलित वर्ग के उत्थान के लिए उनकी बिजली फ्री की।

उन्होंने कहा कि बादल साहब दलित वर्ग के उत्थान को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। उनके बच्चों की पढ़ाई से लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की। गरीबों के लिए आटा-दाल स्कीम चलाई, नीले कार्ड बनवाए। उन्होंने गरीब लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद शगुन स्कीम शुरू की वहीं पर देश में पहली बार बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना लागू की, लेकिन राज्य में एक ऐसी निकम्मी सरकार आई जिसने जनहित की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। गरीब लोगों के नीले कार्ड काट दिए गए।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours