शिमला, सुरेंद्र राणा: लम्बे संघर्ष के बाद NPS कर्माचारियों को मिली ओल्ड पेंशन बहाली जिसके लिए कर्मचरियों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का आभार जताया है । आज शिमला में NPS कर्मचारी महासंघ ने एक पत्रकार वार्ता में कहा की लंबे समय से उनकी मांग नहीं सुनी जा रहीं थीं जबकि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने पर अपना वायदा पूरा किया और OPS की बहाली की।
उन्होने कहा कि इस फैसले के लिये प्रदेश के कर्मचारी उनका धन्यवाद करते है or इसी के लिए धर्मशाला में जल्द ही आभार रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश का कर्मचारी वर्ग शामिल होगा और इस एतिहासिक निर्णय का होगा एतिहासिक जश्न मनाया जाएगा।
NPS कर्मचारियों के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि काफी लम्बे समय से OPS की मांग की जा रहीं थीं और इसके लिए जहां पूर्व की भाजपा सरकार के समक्ष भी बार बार सभी कर्मचारियों ने प्रदेशभर धरने प्रदर्शन किए थे। मगर य़ह मांग पूरी हुई वर्तमान कॉंग्रेस सरकार मे । कांग्रेस ने अपने चुनावी वायदे में कहा था जेसे सरकार बनती है वेसे OPS बहाल होगी तो कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कर्मचारियों की मांगे मानी और OPS को प्रदेश में बहाल किया जिसके लिए समस्त कर्मचारी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है कि जो वायदा उन्होंने किया था उसे पूरा किया ।
वहीं प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग आज भी अपनी राजनीतिक रोटियां सकने के लिए NPS और OPS को लेकर कर्मचारियों को गुमराह कर रहे है। मग़र कर्मचारियों को ऐसे बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि OPS का हिमाचल माडल कर्मचारियों के लिए बेहतर है और इसमें पुरानी पेंशन का पूरा लाभ दिया गया है । उन्होंने बताया कि कर्मचारी इस फैसले से लाभान्वित होंगे और यहि बेहतर विकल्प है ,जिस से आप कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा।
+ There are no comments
Add yours